जमशेदपुर, मई 12 -- श्री श्याम भक्त मंडल भालूबासा की ओर से रविवार को भव्य श्याम महोत्सव हरिजन स्कूल मैदान में मनाया गया। बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें कच्चे फूलों से बाबा श्याम का अद्भुत, अलौकिक शृंगार किया गया। रविवार सुबह 8 बजे से श्याम अखंड ज्योति पाठ और रात 08.30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा हुई। जोशी पंडित की देखरेख में 5 पंडितों द्वारा पूजा की गई। इसके बाद सभी भक्तों ने मिलकर बाबा की ज्योत ली। सभी भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा गया। यजमान राजेश खंडेलवाल, बसंत अग्रवाल, नीरज चौधरी, राजेश अग्रवाल, कैलाश छावछरिया ने सपत्नी पूजा की। महोत्सव में बतौर अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युतवरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू, समाजसेवी सुधा गुप्ता, भाजपा नेता सुधांशु ओझा, योगेश मल्होत्रा शामिल हुए। सभी ने बाबा श्याम के दरबार में ...