जयपुर, मई 26 -- प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में ड्राइवर को डम्पर से उल्टा लटकाकर अमानवीय रूप से पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए उसकी अवैध निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, तेजपाल सिंह ने रायपुर थाना क्षेत्र में 'ग़ैर मुमकिन पहाड़' श्रेणी की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। यहां एक बीघा से अधिक क्षेत्रफल में पक्के छह कमरे, एक ऑफिस, आरसीसी पानी की टंकी और दो ट्यूबवेल का निर्माण किया गया था। प्रशासन को जब इस अवैध कब्जे की जानकारी मिली, तो पूरे मामले की जांच करवाई गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि निर्माण बिना किसी अनुमति के किया गया है। इसके बाद रविवार सुबह रा...