जयपुर, अप्रैल 27 -- राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बड़ी मछलियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। एसीबी ने शुक्रवार आधी रात को दूदू कलेक्टर के ठिकानों पर छापे मारे है। भष्टाचार की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की है। एसीबी सूत्रों के अनुसार दूदू कलेक्टर पर हनुमान मल ढाका पर भू-रूपांतरण के लिए 25 लाख रुपये मांगने का आरोप था। घूस मांगने के आरोप में शुक्रवार रात करीब 1 बजे एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज के यहां छापेमारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...