जयपुर, फरवरी 26 -- कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने आज राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर एक विवादित बयान दिया है। संयम लोढ़ा ने जयपुर में आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि भजनलाल शर्मा का सीएम बनना राजस्थान की जनता के साथ ऐसा हो गया जैसे दादा साहेब पुरस्कार राखी सावंत को दे दिया गया हो। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। संयम लोढ़ा ने अपने फेसबुक पेज पर भी जनसभा का वीडियो अपलोड किया है। जयपुर में 6 कांग्रेस विधायकों को सस्पेंड करने वाले मामले पर आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन भी किया। उसी दौरान कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा भी मंच पर थे। बोलते-बोलते संयम लोढ़ा की सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर जुबां फिसल गई। लोढ़ा ने कहा कि राजस्थान के साथ यह कैसी दुर्घटना हो गई। भजनलाल शर्मा का मुख्यमंत्री बनना कुछ ऐसा हो गया ...