जयपुर, दिसम्बर 30 -- राजस्थान में भजनलाल शर्मा की कैबिनेट का विस्तार हो गया है। कुल 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में 16  नए चेहरों के साथ-साथ पुराने चेहरों को भी मौका दिया गया है। हालांकि, कई बड़े नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खास 2 नेताओं को ही शामिल किया गया है। इनमें से एक पूर्व विधायक का बेटा शामिल है। पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत मीणा को जगह मिली है। हालांकि, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाया गया है। लेकिन फिलहाल वह चुनाव लड़ रहे है। बाकि चेहरे वसुंधरा की टीम के नहीं है।  इस लिहाज से देखा जाए तो भजनलाल कैबिनेट में वसुंधरा राजे का कद घटा है। राजे के धुर विरोधी माने जाने वाले किरोड़ी लाल मीणा और मदन दिल...