लखनऊ, अगस्त 10 -- भारतीय संगीत महाविद्यालय की ओर से रविवार को गोमती नगर स्थित डा. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में महान तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन को समर्पित कार्यक्रम गुरु उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने तबला वादन और गायन के माध्यम से गुरुओं को नमन किया। वहीं एक संगीत की पुस्तक का विमोचन और शास्त्रीय गायिका सुनीता झिंगरन को सम्मानित किया गया। गुरु उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व उस्ताद जाकिर हुसैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कर किया गया। इस अवसर पर संस्था ने शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायिका सुनीता झिंगरन को सम्मानित किया गया। वहीं डा. मोनिका सिंह की पुस्तक संगीत का अन्य विषयों से सह संबंध का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम में कलाकारों ने सामूहिक रुप से राग अहीर भैरव में गुरु चरणन नितगान करिए ..., राग खम...