बाराबंकी, अगस्त 3 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में प्राचीन प्रसन्ननाथ भगौली तीर्थ में सावन माह के आखिरी सोमवार के दिन भक्तों की सुरक्षा के लिए बरसात के महीने में बिजली के करंट से बचने को उप जिलाधिकारी के निर्देश पर बिजली के पोल में पन्नी लपेटी गई। जिससे करंट का खतरा नहीं रहेगा। रविवार देर शाम उपजिलाधिकारी फहेतपुर के निर्देश पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और उनकी टीम मौके पर पहुंचकर भक्तों की भक्तों की सुरक्षा के लिए बिजली के खंभे की जांच की जा रही है। ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और बिजली के पोल में पन्नी लपेटी जा रही है। इस संबंध में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि भक्तों की सुरक्षा के लिए उपाय किए गये हैं। पुलिस को सतर्क किया गया है कि भक्तों को जलाभिषेक करने में कोई दिक्कत ना हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...