पीलीभीत, मार्च 15 -- होली के पर्व पर बच्चों को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव भगौतीपुर में होली पर हुए बच्चों के विवाद में एक पक्ष के भागीरथ और दूसरे पक्ष के भजनलाल के बच्चों के मध्य कुछ कहा-सुनी हो गई थी। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के भागीरथ, आत्माराम गंभीर रूप से घायल हो गए और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। दोनों पक्षों...