गंगापार, दिसम्बर 9 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस पार्टी गंगापार के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार करुआडीह पहुंचा। वहां उन्होंने रामनरेश यादव के पिता स्वर्गीय भगौती दीन यादव की छह दिसंबर 2025 की शाम हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसी नेताओं ने दिवंगत की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस भी बंधाया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से एडवोकेट देवराज उपाध्याय, सुनील कुमार पांडे, डॉ. अमर सिंह, राजेंद्र केसरवानी, मोहम्मद आमिर, संजय कुमार, संजय मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय भगौती दीन यादव की आत्मा की शांति के लिए दो...