प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- पटाखा कारोबारी कादिर के आवास पर गुरुवार को शाहगंज पुलिस ने मुनादी कराकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। कादिर के साथ ही फरार उसके भतीजे समेत एक अन्य के घर पर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 की कार्रवाई की गई। पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भगौड़े कादिर, भतीजा काशिफ और सहयोगी आदिल पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। जबकि इसी मामले में कादिर का एक और भतीजा आसिफ कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शाहगंज थाने में कादिर, उसके भतीजे काशिफ व आसिफ और सहयोगी आदिल के खिलाफ 'प्री पेड पे नामक तथाकथित चिट फंड कंपनी बनाकर लोगों को दोगुना मुनाफा का झांसा देकर करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज है। पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद कादिर, आशिफ और आदिल गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। हाल ही म...