हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ.वी.मुरुगेशन ने शनिवार को हल्द्वानी में नैनीताल और यूएसनगर जिलों में हो रहे अपराधों की समीक्षा की। एडीजी ने अपराधों की रोकथाम के लिए दोनों जिलों के कप्तानों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भगोड़े और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चलाएगी, ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. मुरुगेशन ने पुलिस बहुद्देशीय सभागार में पहले नैनीताल और यूएस नगर के कप्तान, राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। समीक्षा बैठक में उन्होंने अपराधों की रोकथाम को किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने दोनों जिलों के अधिकारियों को अज्ञात शवों की शत-प्रतिशत शिनाख्त करने, स्मैक समेत अन्य नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने, नशा सप्लाई कर रहे पैडलरों ...