नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- भारत सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि वह देश से फरार आर्थिक अपराधियों को वापस लाकर भारतीय अदालतों के सामने पेश कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में यह बात कही। रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत इस दिशा में कई देशों के साथ बातचीत कर रहा है और इन मामलों में प्रक्रियाएं जारी हैं, हालांकि इसमें कानूनी औपचारिकताओं की कई परतें शामिल होती हैं। उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि भारत में कानून द्वारा वांटेड और भगोड़े लोग देश लौटें। इसके लिए हम कई सरकारों के संपर्क में हैं और प्रक्रियाएं चल रही हैं। इसमें कई कानूनी स्तर होते हैं, लेकिन हमारा संकल्प अडिग है।" विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय आया है, जब एक दिन पहले विदेश राज्य मंत्री कीर्ति...