नई दिल्ली, मार्च 7 -- श्रीलंका में पुलिस अपने ही प्रमुख की तलाश कर रही है जिन्हें भगोड़ा माना जा रहा है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता बुद्धिका मनथुंगा ने गुरुवार को यहां दी। देशबंधु तेन्नाकून सैद्धांतिक रूप से अब भी देश के पुलिस प्रमुख हैं। वह जुलाई 2024 से फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को उनका पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दक्षिणी शहर मतारा की मजिस्ट्रेट अदालत ने पिछले सप्ताह आदेश दिया था कि तेन्नाकून को 30 दिसंबर, 2023 को कोलंबो से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित दक्षिणी रिसॉर्ट शहर वेलिगामा में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया जाए। महानिरीक्षक के रूप में तेन्नाकून ने अवैध मादक पदार्थों के संबंध में छापेमारी के लिए कोलंबो अपराध प्रभाग (सीसीडी) के अधिकारि...