शामली, अप्रैल 8 -- लगभग पांच माह पूर्व पुलिस पर हमला करने के मामले में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि न्यायलय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भी 84 की कार्रवाई की गयी है। लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पांच माह पूर्व जनपद की एसओजी टीम क्षेत्र के गांव डेरा भगीरथ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी चतरसेन पुत्र धीर ध्वज को गिरफ्तार करने गयी थी। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए आरोपी को छुडाकर फरार कर दिया था।तभी से मामले का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश चतरसेन फरार चल रहा है।जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार दबिश दे रही है।चतरस...