नई दिल्ली, मार्च 10 -- दिल्ली पुलिस ने एक भगोड़े अपराधी को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से गिरफ्तार किया है। वह पोक्सो, अपहरण, रेप और मानव तस्करी के एक मामले में वांछित था। उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को ठेली लगाकर स्नैक्स तक बेचना पड़ा। आखिरकार अपराधी को पकड़ने में वे सफल रहे। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने सोमवार को बताया कि झांसी निवासी 36 साल के आरोपी अनिल कुमार को 7 मार्च को एक गुप्त अभियान के बाद जालौन जिले के राम नगर इलाके से पकड़ा गया। उसे दिल्ली की एक नाबालिग लड़की को वेश्यावृत्ति में धकेलने और बाद में उसे बिहार में बेचने से जुड़े एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। डीसीपी ने बताया कि मामले में शुरुआत में गिरफ्तार होने के बाद अनिल ने जमानत हासिल की और फरार हो गया। उसने निहाल विहार और झांसी म...