नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पूर्वी जिला एसटीएफ और सनलाइट कॉलोनी पुलिस ने मिलकर एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी पर डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले पहले से दर्ज मिले हैं। इसके अलावा वह दो मामलों में भगोड़ा भी घोषित किया गया था। उसकी पहचान मदनगीर निवासी 32 वर्षीय ललित उर्फ नेपाली उर्फ संजय के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके कब्जे से पिस्टल, चार कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी के अनुसार, मंगलवार देर रात सराय काले खां बस अड्डे के पास एक अंतरराज्यीय लुटेरे के मौजूद होने की जानकारी मिली। सूचना को पुख्ता कर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा की देखरेख में टीम ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी, जबकि आरोपी की ओर से चलाई ...