नई दिल्ली, जुलाई 22 -- उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने किसी का नाम लिए एक विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने इशारों में बात करते हुए कहा है- भगोड़ागिरी इनकी पुरानी आदत है। बचपन में स्कूल और बुढ़ापे में देश छोड़कर भाग जाते हैं।' कन्हैया के इस बयान को जगदीप धनखड़ और संघ से जोड़कर देखा जा रहा है। कन्हैया ने एक्स पर लिखा, ''भगोड़ागिरी' इनकी पुरानी आदत है। बचपन में स्कूल छोड़ के भाग गए। जवानी में पत्नी छोड़ के भाग गए। बुढ़ापे में देश छोड़ के भाग जाते हैं। ये संस्कार इन्होंने अपनी 'संस्था' से सीखी है, जो आजादी का आंदोलन छोड़ के भाग गए थे।' माना जा रहा है कि 'बुढ़ापे में देश छोड़कर भाग जाते हैं' वाली बात उन्होंने जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए कही है। हालांकि, धनखड़ देश छोड़कर नहीं भागे हैं, बल्कि...