चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। भगेरिया फाउंडेशन द्वारा आगामी 30 नवंबर को चक्रधरपुर के थाना रोड स्थित गायत्री कुंज में रक्त, अंग और नेत्रदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शुक्रवार को फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद भगेरिया द्वारा इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि भगेरिया फाउंडेशन द्वारा पिछले 15 वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही पिछले तीन वर्षो से नेत्र और अंगदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर सहित पश्चिमी सिंहभूम जिले के लोग काफी जागरूक हैं और नेत्र और अंगदान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर के दिन सुबह में भगत सिंह चौक से प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो गायत्री शक्तिकुंज पहुंचेगी। शिविर के दौरान ओडिशा के कटक, जमशेदपुर और चक्रधरपुर के दृष्टीवाधिक कलाकारों द्वार...