रांची, नवम्बर 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। भगिनी निवेदिता की 158वीं जयंती पर बुधवार को प्रखंड के बड़की गोड़ांग में दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा नारी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय 'स्वस्थ भारत की ओर' पोषण, स्वास्थ्य और उद्यमिता का समन्वय था। इस दौरान नवागढ़ पंचायत की 45 ग्रामीण महिलाओं ने मोटे अनाज पर आधारित 84 प्रकार के व्यंजन बनाकर प्रदर्शित किए। इनमें मड़ुआ का लड्डू, ठेकुआ और प्याज छिलका रोटी जैसे पकवान शामिल थे। वहीं बालिकाओं के फुटबॉल मैच में खक्सीटोली ने विजेता और जराटोली उपविजेता बना। इस दौरान रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी के सचिव स्वामी भवेशानंद ने कहा कि भगिनी निवेदिता के आचरण का अनुसरण करने से हमें स्वावलंबी बनने की प्रेरणा मिलती है जो जीवन और समाज के बेहतर निर्माण में सहायक ह...