औरैया, नवम्बर 23 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी को 18 वर्षीय युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन किशोरी के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक किशोरी से विवाह करना चाहता था। इस घटना के बाद किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना 22 नवम्बर की रात की है, जब आरोपी प्रशांत पुत्र गोविंद, निवासी हीरा का पुरवा, थाना दिबियापुर ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। किशोरी के परिजन ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को कस्टडी में लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की ज...