पीलीभीत, जुलाई 16 -- ब्लाक अमरिया के कंपोजिट स्कूल भगा मोहम्मदगंज में मैंगो पार्टी आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं को मैंगो दिए गए। मैंगो पार्टी का शुभारंभ चौकी प्रभारी भिकारीपुर मोहित कुमार, एसएमसी के अध्यक्ष प्रेम शंकर और ग्राम प्रधान भगा मोहम्मदगंज ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बच्चों को दशहरी, बनारसी, बंबई, सफेदा, लंगड़ा आदि किस्म के आम वितरित किए। उन्होंने आम वितरण कर बच्चों को आशीर्वाद दिया। अतिथियों ने स्कूल की मैंगो पार्टी की प्रशंसा की। चौकी प्रभारी ने कहा कि ऐसे आयोजन सभी स्कूलों में समय समय पर होते रहने चाहिए। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और स्कूल में छात्र नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे पूरा मन लगाकर पढ़ाई करें। प्रधानाध्यापक खेमपाल सिंह ने सभी का आभार जताया। स...