कुशीनगर, जुलाई 15 -- खड्डा, कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव से डेढ़ माह पूर्व भगाई गई किशोरी को युवक सोमवार को गांव के चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया। लड़की के घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग बेटी को एक युवक डेढ़ माह पूर्व बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसकी जानकारी होने पर किशोरी के घर वालों ने गांव से सटे दूसरे गांव के पूर्व प्रधान पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए इसकी तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर के आधार पर पुलिस पूर्व ग्राम प्रधान से पूछताछ करते हुए किशोरी के खोजबीन में जुट गयी। डेढ़ माह बाद युवक सोमवार को किशोरी को गांव के समीप चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया। लड़की के घर पहुंचने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर ...