मेरठ, सितम्बर 25 -- भगवा लव ट्रैप का आरोप लगाकर वीडियो बनाने और वायरल करने वाले अलीगढ़ के फिरोज पर मेरठ के मेडिकल थाने में बुधवार को दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को बाजार में महिलाओं के वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा मेडिकल पुलिस ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट में कराया है। वहीं, आरोपी के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। इससे पहले भी आरोपी ने अपने साथी के साथ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा का वीडियो बनाकर वायरल किया था। छात्रा की ओर से 2 मई को इस प्रकरण में मेडिकल थाने में ही मुकदमा दर्ज कराया गया था। सोशल मीडियो पर भगवा लव ट्रैप के नाम से युवतियों की वीडियो वायरल करने वाले आरोपी फिरोज निवासी अलीगढ़ को मेरठ के मेडिकल थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिरोज और उसके साथी लगातार...