मेरठ, अगस्त 12 -- मेरठ की एक संस्था पर भगवा लव ट्रैप नाम से अभियान चलाने और समाज में द्वेष भावना भड़काने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि हिंदू युवकों के साथ मुस्लिम युवतियों की शादी को इस संस्था ने भगवा लव ट्रैप नाम दिया है। यह संस्था पुलिस की मदद से इन युवतियों को बरामद कर इनके फोटो वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाए ग्रुप में वायरल करती है। यह भी आरोप लगाया कि इस संस्था को विदेशी फंडिंग इसी काम के लिए मिल रही है। एसएसपी कार्यालय पर शिकायत कर जांच और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। मेरठ कैंट के बीसी लाइन निवासी सिद्धार्थ शर्मा ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर शिकायत दी। आरोप लगाया कि मेरठ की एक संस्था ने हिंदू युवकों के साथ मुस्लिम युवतियों की शादी को भगवा लव ट्रैप जैसा विवादित नाम दिया है। इसी नाम से अभियान चलाया जा रहा है। ...