मेरठ, जनवरी 2 -- भगवा लव ट्रैप का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने के मामले में मेडिकल पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने और बचाने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता की ओर से डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाए गए हैं। बताया कि अपने बयान में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है, लेकिन पुलिस नामजद नहीं कर रही है। इस पूरे मामले में जांच का आश्वासन दिया गया है। सिद्धार्थ शर्मा ने चार माह पूर्व एसएसपी मेरठ को एक शिकायत दी। बताया कि एक नेता और उसके भाई की ओर से सोशल मीडिया पर भगवा लव ट्रैप बताकर मैसेज वायरल किए जा रहे हैं और माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाकर शिकायत की गई, जिसमें सीओ सिविल लाइन को जांच दी गई थी। दोनों आरोपियों ने बयान में जुर्म कबूल किया था। भगवा लव ट्रैप के मैसेज डालने की ...