चक्रधरपुर, जुलाई 27 -- सोनुवा।सावन माह के तीसरी सोमवारी पर कोल्हान के बाबाधाम कहे जाने वाले गोइलकेरा स्थित महादेवशाल धाम में जलार्पण करने के लिए सैकड़ों की संख्या में कावंरिया महादेवशाल धाम रवाना हो रहे है। कावंरियों की परिधान से चक्रधरपुर-गोइलकेरा सड़क भगवा रंग से रंग गया है। कावंरियों की बोल बम की गगनचुंबी नारो से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है। कई श्रद्धालु छोटे-बड़े वाहनों से महादेवशाल धाम पूजा अर्चन करने जा रहे है। वहीं, कांवरिया व श्रद्धालुओं के सेवा में कई सामाजिक संगठन व समितियों द्वारा सोनुवा प्रखंड के बेगुना, बैधमारा, आसनतालिया, गोलमुंडा, निश्चिंतपुर, सोनुवा बाजार, महुलडीहा, बालजोड़ी, झाड़गांव, टुनियां, गजपुर आदि विभिन्न जगहों पर भंडार का आयोजन कर कांवरियों को भोजन-जलपान कराने के साथ चिकित्सक सुविधा मुहैया करा रहे है। यह सिलसिला र...