फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया में इस बार व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही हैं। भगवा रंग में माघ मेला रंग रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कल्पवासी पहुंच गये हैं। हैंडपंप और शौचालय का काम तेजी के साथ हो रहा है। प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली का 400 केवी ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम पहुंच गई है। अस्थायी कोतवाली बनकर तैयार हो गई है। वाच टावर भी बनवा दिये गये हैं। तीन जनवरी से माघ मेले की शुरुआत होगी। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में माघ मेले की व्यवस्थायें की जा रही हैं। मेला क्षेत्र में रास्ते पहले से ही बना दिये गये थे। इन पर पुआल डालने का काम हो रहा है और पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। दो हजार से अधिक कल्पवासी और साधु संत मेला शुरू होने से पहले पहुंच गये हैं। अप...