वरीय संवाददाता, सितम्बर 17 -- बिहार के पूर्व मंत्री सह हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव मंगलवार की शाम मीनापुर पहुंचे। वे टीम तेज प्रताप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद मीनापुर के रामकृष्ण हाईस्कूल गेट पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को जल से धोया और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तेज प्रताप ने कहा कि गांधी की प्रतिमा पर एक पार्टी विशेष का झंडा, टोपी और पट्टा लगाना अत्यंत दु:खद है। उन्होंने कहा कि भगवा वाली पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है। गोडसे ने गोली मारकर उनकी जान लेने तक का काम किया है। ऐसा करने वालों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। इस दौरान उन्होंने राजद पर भी निशाना साधा। यह भी पढ़ें- मजदूरों को 5000 रुपये देगी बिहार सरकार, नवरात्र से पहले नीतीश का ऐलान कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद मीनापुर व...