संभल, अगस्त 12 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सोमवार को गांव आनंदपुर में रक्षाबंधन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शुभारंभ देशभक्ति गीत के साथ किया गया। स्वयंसेवकों और ग्रामीणों ने भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। सह जिला कार्यवाह संभव जैन ने कहा कि रक्षा सूत्र केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र रक्षा, संस्कृति संरक्षण और प्रकृति रक्षा का भी संकल्प है। संघ की परंपरा में रक्षाबंधन का अर्थ है, अपने समाज, अपनी संस्कृति और अपनी मातृभूमि के साथ-साथ जल, वायु और वृक्षों की भी सुरक्षा के लिए जीवन समर्पित करने की प्रतिज्ञा लेना। इस दौरान हरनाम सिंह, अरुण कुमार, गजेन्द्र राणा, हरिशंकर, चंद्रपाल, रामदयाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...