हरिद्वार, अगस्त 6 -- आरएसएस खंड जगजीतपुर की ओर से शिवनगर, फूलगढ़ और दुर्गागढ़ में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम मनाया गया। स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को प्रणाम कर पुष्प अर्पित कर गुरु के रूप में पूजा की। शिवनगर में संघ के दिनेश कुमार चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयदशमी के दिन सन् 1925 में नागपुर में हुई थी। बताया 2025 में संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इन वर्षों में संघ की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने बताया कि भगवा ध्वज को गुरु के रूप में मानता दी गई है। क्योंकि परम पूज्य भगवान ध्वज हमारी वीरता और विजय और सनातन धर्म का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...