सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव क्षेत्र के बढ़या चौराहे से सोमवार को कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया। डीजे की गूंज, बम-बम भोले के जयकारों और भगवा रंग में रंगे श्रद्धालुओं के जोश से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा। कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। युवाओं की टोली नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ती रही। डमरू की थाप और ढोल-नगाड़ों की ताल से पूरा वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा। कांवड़ यात्रा बढ़या से प्रारंभ होकर कटेश्वरनाथ, डुमरियागंज, बस्ती होते हुए अयोध्या धाम तक जाएगी। यात्रा में शामिल कांवड़िए मंगलवार को नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे और फिर रात को अयोध्या धाम में विश्राम करेंगे। बुधवार सुबह सरयू नदी से पवित्र जल लेकर वा...