फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा ने मंगलवार को पलवल के नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से शुरू हुई। यात्रा के रवाना होने से पूर्व उन्होंने उपस्थित जनों को हिंदू एकता की शपथ दिलाई और देश आपसी भाईचारा बनाने की अपील की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से पदयात्रा आठ बजे शुरू हुई। उनके साथ सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु हाथ में भगवा झंडा लिए आगे बढ़ रहे थे और जय श्री राम व जय बजरंग बली का उद्घोष करते जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग उन्हें देखने के लिए लोगों का ताता लग गया। उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। दोपहर करीब डेढ़ पद यात्रा शुगर मील पहुंची। यहां पर बाबा बागेश्वर सहित उनके साथ आए श्रद्धालुओं ने जलपान ग्रहण किया। यहां पर देखने योग्य बा...