हिन्दुस्तान संवाद, सितम्बर 26 -- यूपी के बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के रजवापुर गांव में गुरुवार की शाम दो समुदायों के बीच भड़के विवाद के बाद तनाव अभी बना हुआ है। भगवा झंडा हटाने को लेकर गुरुवार को आधी रात के बाद अराजकतत्वों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। दोनों समुदायों के बीच तनाव को बढ़ता देख गांव में पुलिस बल के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। शुक्रवार को एसडीएम और सीओ पूरे दिन गांव में डटे रहे। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। रजवापुर गांव में गुरुवार देर शाम करीब सात बजे दो समुदायों के लोगों के बीच विवाद हो गया था। दुर्गा पूजा-पंडाल के रास्ते व पुलिया की रेलिंग पर लगे झंडे को हटाए जा...