शामली, जुलाई 12 -- नाम बदलकर भगवा चोले में भीख मांग रहे एक दूसरे पक्ष के युवक का वीडियो वायरल हुआ है। युवक का नाम शहजाद बताया जा र हा है और वीडियो झिंझाना के एक मोहल्ले की बताई जा रही है, हालांकि वायरल वीडियो को लेकर हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। एडीशनल एसपी का कहना है कि वीडियो कुछ दिन पुराना है। झिंझाना पुलिस ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। वायरल वीडियो झिंझाना में एक व्यक्ति भगवा चोला पहन साधु बन भीख मांग रहा है। इसी दौरान लोगों को शक होने पर उससे पूछताछ में अपना नाम पहले सोनू उपाध्याय एवं गांव का नाम वेदखेडी बताया, लेकिन जब उसे दोबारा सही नाम पूछता गया तो उसने खुद को मुस्लिम जोगी बातते हुए अपना नाम शहजाद बताया। यह वीडियों तेजी से वायरल हुआ। एएससपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सोशल मीडियो पर वायरल वीडियो से पता लगा। इस...