मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- भारतीय कॉलोनी स्थित मनकामनेश्वर शिव मंदिर में महिलाओं द्वारा हरतालिका तीज उत्सव पर पूजा अर्चना कर धूमधाम के साथ मनाया गया। पंडित अरुण मिश्रा द्वारा हरतालिका तीज की कथा सुनाई गई। हरतालिका तीज समस्त महिलाएं और कुंवारी कन्याएं मानोवांछित फल प्राप्ति के लिए भगवान शिव का पार्वती की आराधना करती है और बड़े श्रद्धा भाव से व्रत करके निर्जल व्रत करके और भगवान शिव की आरती शिवलिंग बनाकर के विधि विधान के साथ पूजन करती हैं। इसके उपरांत रात्रि जागरण गीत गायन आदि किया जाता है। पंडित अरूण मिा ने बताया कि इसी व्रत को करके पार्वती मैया ने भगवान शिव की आराधना कर भगवान शिव की प्राप्ति की थी। सबसे पहले श्री गणेश जी, कार्तिकेय भगवान की पूजा होती है फिर शंकर भगवान का अभिषेक होता है, जिसमें सभी महिलाएं दूध, दही, शहद, घी आदि पंचामृत से भगवा...