हजारीबाग, मई 3 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। जमुनियां नदी भास्कर धाम में नवनिर्मित सूर्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार से कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भगवान सूर्य सह हनुमत महायज्ञ शुरू हो गया। कलश यात्रा की शुरूआत मंदिर परिसर स्थित यज्ञमंडप से हुई। माथे पर कलश लेकर करीब 1300 महिला श्रद्धालुओं के अलावा हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कलशयात्रा में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल तथा मांडू विधायक निर्मल महतो भी शामिल हुए और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्द्यन किया। गाजे-बाजे और ढ़ोल-नगाड़े के साथ जय सूर्य नारायण, जय भुवन भास्कर के उद्घोष से पूरा विष्णुगढ़ गूंज उठा। कलशयात्रा करोंज मोड़, अखाड़ा चौक, अस्पताल चौक, सातमील मोड़, रमुवां, देवी मंडप, बड़की बांध, कसेरा मुहल्ला, गांधी स्मारक रोड़ होते हुए पुनः उत्तरवाहिनी जमुनियां नदी पहुंची। जहां आचार्य अनिरूद...