वाराणसी, जून 8 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ का जन्म तप कल्याणक दिवस शनिवार को मनाया गया। भगवान सुपार्श्वनाथ की जन्मस्थली भदैनी तथा भेलूपुर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में विशेष पूजन किया गया। भेलूपुर जैन मंदिर से रवींद्रपुरी, शिवाला होते हुए छेदीलाल दिगंबर जैन मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। जैन समाज ने विश्व शांति के लिए 1008 स्वर्ण और रजत कलश से भगवान सुपार्श्वनाथ का पंचाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने शांति पाठ किया और परंपरा के अनुसार अन्य विधियों से पूजन किया गया। पूजन का संचालन अरुण कुमार जैन और प्रदीप कुमार जैन ने किया। शोभायात्रा का नेतृत्व संस्था के प्रधानमंत्री प्रदीप चंद जैन और मंत्री विनोद कुमार जैन और संचालन श्री दिगंबर जैन समाज काशी के उपाध्यक्ष राकेश जैन एवं संजय जैन ने किया। इस अवसर पर म...