जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- सरदार भगवान सिंह रविवार को कोल्हान क्षेत्र के सिख समाज की सर्वोच्च संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के दोबारा प्रधान चुन लिए गए हैं। सीजीपीसी की जनरल बॉडी की बैठक चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं गुरमीत सिंह की देखरेख में सीजीपीसी कार्यालय साकची में हुई। रविवार को मौजूदा प्रधान सरदार भगवान सिंह को तीन वर्षों के लिए पुनः निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया। यह पहला मौका है, जब किसी प्रधान को लगातार दूसरी बार समर्थन और पूर्ण सर्वसम्मति से चुना गया। आमसभा में उपस्थित 31 गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों और तीन प्रमुख धार्मिक संस्थाओं ने हाथ उठाकर भगवान सिंह के पक्ष में समर्थन दिया। संविधान के अनुसार, केवल 5 गुरुद्वारा कमेटियों के प्रस्तावक मांगे गए थे, लेकिन समाज में एकता का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए टिनप्लेट, न...