लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर चौक स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में बुधवार को तीर्थकर श्री 1008 संभवनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव भक्तिभाव के साथ मनाया गया। भगवान की पूजा, आराधना के बाद उन्हें पालने में झुलाया गया। साथ ही आठ दिवसीय अष्टाह्निका पर्व पर श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान हुआ। वहीं विश्व शांति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं शामिल हुईं। सुबह भक्तों ने अभिषेक पूजा व महामंडल पर श्रीफल और फल अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर रमा जैन, मीना जैन, कुसुम जैन, अनीता जैन, अशोक जैन, शैलेंद्र, विकास, दिलीप, अभिनंदन, राजीव, जितेंद्र जैन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...