कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर। भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी सेवा समिति ने मंदिर परिसर दालमंडी में बुधवार को आम जनता के लिए महाप्रसाद भंडारा किया। आषाढ़ शुक्ल पक्ष सप्तमी को सायंकाल स्वामी जी के मंदिर तोताद्रीमठ में आरती होने के बाद सभी भक्तों के लिए खोल दिया जाता है। यहां पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार भी दर्शन के लिए पहुंचे। भंडारे में स्वामी प्रमोदाचार्य, सुरेश नाथ खन्ना, जितेन्द्र जायसवाल, बृजेश कुमार गुप्ता, संजय जायसवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, नितिन साहू, तरुण गुप्ता और मुकुन्द आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...