मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- रामलीला का उद्घाटन करते हुए मंगलवार की रात पूर्व सांसद और सर्वेश कुमार की धर्मपत्नी साधना सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज को सुधारना होगा जो तेजी से पतन की राह पर चल रहा है। मंगलवार की देर रात पूर्व सांसद सर्वेश कुमार सिंह की धर्मपत्नी साधना सिंह ने रामलीला ग्राउंड में मेरी बात पूजा अर्चना के बाद रामलीला का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा की भगवान श्री राम पुरुषोत्तम कहा जाता है। हमें भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को पतन की राह पर जाने से रोकना होगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व तहसील प्रमुख पंकज गुप्ता,ट्विंकल चौहान, दीपक चौरावाल , नवीन शर्मा,साक्षी चौरावल ,अनुज कुमार शर्मा अवनीश कुमार शर्मा कमलेश कुमार अग्रवाल मौजूद...