सहारनपुर, सितम्बर 17 -- श्री विष्णु कला मंडल के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का भव्य मंचन का शुभारंभ हुआ। रामलीला भवन में पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र राणा की पुत्री प्रियमवदा राणा ने फीता काटकर रामलीला का मंचन शुरू कराया। मंगलवार रात पंडित कालिका प्रसाद ने मंत्रोचारण से पूजा अर्चना संपन्न कराई। प्रियमवदा राणा ने युवा पीढ़ी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र चित्रण को पढऩे का आह्वान किया। इस दौरान कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मनोहारी मंचन किया। पहले दिन यह मंचन किया गया कि नारद मुनि को इस बात पर घमंड हो गया कि उन्होंने कामदेव पर विजय प्राप्त कर ली है। अब उनसे बड़ा तपस्वी कोई नहीं है। नारद के इस अभिमान को देखकर भगवान विष्णु ने उन्हें सबक सिखाने का निश्चय किया। श्री विष्णु कला मंडल की ओर से अतिथियों को...