मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- शरीफ नगर के प्राचीन शिव मंदिर में रामचरितमानस पर आधारित भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन का नाट्य रूपांतरण रामलीला के माध्यम से चल रहा है एवं मंगलवार को कार्यक्रम का तृतीय दिवस रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ बढ़ापुर क्षेत्र के भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने उपस्थित आमजनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को श्रीराम के आचरण का अनुसरण करना चाहिए भगवान राम भारत की आत्मा है, हम सभी के दिलों में बसते है परन्तु आज के लोग भगवान राम के आदर्शाें से विमुख होते जा रहे हैं, हर व्यक्ति को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कार्यो को करना चाहिए। रामलीला मंचन के तृतीय दिवस पर भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म का नाट्य रूपांतरण संजीव ढंग से प्रस्तुत किया गया। भगवान श्री रामचं...