लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- पलिया जिला बनाओ मंच के संयोजक समाजसेवी व भाजपा नेता रवि गुप्ता ने दुधवा मुख्यालय पहुंचकर दुधवा नेशनल पार्क के डीडी जगदीश आरजी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पलिया विधानसभा की जनता की मंशा के अनुरूप दुधवा भ्रमण करने आने वाले सभी पर्यटकों के स्वागत के लिए भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि के नाम पर पर्यटक स्वागत द्वार बनवाए जाएं। कहा कि जिस पर लिखा हो दुधवा भ्रमण करने आए हुए सभी पर्यटकों का भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी स्वागत द्वार पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। बताया कि उन्हें उम्मीद है कि नवंबर माह से प्रारंभ होने वाले पर्यटन सीजन में इस मांग को पूरा होने की पूरी संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...