मोतिहारी, अगस्त 21 -- मोतिहारी। आगामी इकतीस अगस्त को निर्धारित भगवान श्री बलभद्र एवं श्री सहस्त्रार्जुन पूजन महोत्सव की 18वें आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार की संध्या कलवार कल्याण पूजा समिति की बैठक राम भवन राम रिजॉर्ट, परिसर में की गयी। बैठक का प्रारंभ कुल देवता के जयकारे के साथ हुआ। बैठक में आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। यह भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया कि यह आयोजन बिहार स्तर पर सर्वाधिक लोगों की भागीदारी वाला पूजन उत्सव होगा, जिसमें समाज के सामाजिक, प्रशासनिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पूजा के लिए बनाए जा रहे भव्य पंडाल का निरीक्षण किया गया और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री कृष्ण कुमार ने की। इ...