जमशेदपुर, फरवरी 3 -- भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति का वनभोज हुडको पार्क टेल्को में मनाया गया। इस मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें सामाजिक रूप से मजबूत संगठन के निर्माण और समाज में गरीबी रेखा में जी रहे ब्राह्मणों के उत्थान और उनके परिवार को सशक्त बनाने से लेकर वैवाहिक प्रकोष्ठ के निर्माण का निर्णय लिया गया। संयोजक कमल किशोर ने बताया कि समिति वैसे बच्चे, जिन्हें स्कूली शिक्षा लेने में कठिनाई हो रही हो, युवा पीढ़ी जो समाज से विमुख होकर भटक गई है, उन्हें भी मुख्यधारा से जोड़ना प्राथमिकता होगी। अग्रणी नेता राकेश्वर पांडेय ने कहा कि जब-जब इस सृष्टि को जरूरत पड़ी है, सदैव ब्राह्मण परिवार ही त्याग करता है और आगे भी करता रहेगा। लेकिन क्या सिर्फ ब्राह्मण ही त्याग करेंगे, इसपर चिंतन की आवश्यकता है। इस दौरान जांच शिविर का भी आयोजन किय...