गंगापार, जून 29 -- पांती मेजारोड में निकली भगवान जगन्नाथ यात्रा के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने खुशी के साथ प्रसाद प्राप्त कर भगवान जगन्नाथ का आशिर्वाद लिया। पांती मेजारोड रेलवे स्टेशनरोड पर स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर से 27 जून को भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई थी, इसके बाद भंडारे व प्रसाद का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर नित्यानंद उपाध्याय ने कार्यक्रम की सफलता पर यमुनापार ही नहीं जनपद व गैर जनपदों से पहुंचे साधु संतो व जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया। प्रसाद वितरण के समय विजयानंद उपाध्याय, मनीष उपाध्याय, भाजपा नेता जयशंकर पांडेय, व्यापार मंडल मेजारोड के अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, अखिलेश मिश्र, हौसला प्रसाद तिवारी, सुभाष पयासी, सूरज शुक्ल, राजबल्लभ तिवारी,...