फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- फतेहपुर,संवाददाता श्री ओमर वैश्य क्षेत्रीय समिति द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी की डोली यात्रा निकाली गई। नगर के श्री रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर यात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गो में घूमती हुई स्टेट बैंक के बगल स्थित एक गेस्ट हाउस में समाप्त हुई। कई जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया आतिशबाजी भी हुई। लोगों ने कई जगह काउंटर लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और जलपान कराया। ‌‌बिन्दकी नगर में श्री ओमर वैश्य क्षेत्रीय समिति ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की डोली यात्रा गाजा बाजा गीत संगीत के साथ निकाला। पूजा अर्चना के बाद यात्रा बिंदकी कस्बे के श्री रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई। यह यात्रा तहसील रोड होते हुए गांधी चौराहा पहुंची गांधी चौराहा से डोली यात्रा कृष्णा स्वीट हाउस होते हुए बजाजा गली किराना गली घियाही गली होते हुए मेन ...