लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता। भगवान श्री चित्रगुप्त धाम का स्थापना दिवस छह सितम्बर को झूलेलाल वाटिका पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान कथा, आरती, पूजन, भोग के साथ ही मानव कल्याण के लिए हवन किया जाएगा। इस बाबत शनिवार को स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया इस दौरान कायस्थों की एकजुटता, राजनैतिक क्षेत्र में संख्या बल के आधार पर भागीदारी पर चर्चा होगी। भगवान को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। बैठक में कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, संयोजक दिलीप श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज डीगर, अरविंद श्रीवास्तव, कीर्ति चौधरी, संजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, स्वप्निल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, संदीप निगम, अनुराग समेत अन्य लोग म...