पाकुड़, अगस्त 27 -- पाकुड़िया। एसं बाजार स्थित रामसीता मंदिर प्रांगण में बुधवार को मंदिर कमेटी की ओर से भगवान श्री कृष्ण का छठिहार (जन्मोत्सव) पर महाभोज का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के मोंगलाबांध, पारूलिया, चौकिसाल, रामदेवकुंडी, गणपुरा, फुलझींझरी, बड़ासिंहपुर, बेनाकुड़ा आदि दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंच कर महाभोज में शामिल होकर महाप्रसाद प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण, रामसीता, लक्ष्मण, हनुमान की प्रतिमा को भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने छठिहार महाभोज के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी। भोज में शामिल होने के पूर्व श्रद्धालुओ ने मंदिर में माथा टेककर द...